Monday, July 21, 2025
27.8 C
Raipur

Insurance Company : नाबालिग चालक से हुए हादसे में भी बीमा कंपनी को देना होगा मुआवज़ा : बिलासपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला

Insurance Company : बिलासपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में यह स्पष्ट कर दिया है कि सड़क दुर्घटना में यदि वाहन का चालक नाबालिग भी हो, तो भी बीमा कंपनी पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने से इनकार नहीं कर सकती। यह फैसला दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत और बीमा कंपनियों की जवाबदेही तय करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

यह मामला दो साल पुराना है, जब बिलासपुर में एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही बाइक ने एक अन्य बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (MACT) में मुआवज़े की मांग की थी।

ट्रिब्यूनल ने पीड़ित परिवार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ₹13,65,080 का मुआवज़ा देने का आदेश दिया। हालांकि, बीमा कंपनी ने यह कहते हुए भुगतान से मना कर दिया कि चूंकि गाड़ी एक नाबालिग चला रहा था, इसलिए यह जिम्मेदारी गाड़ी मालिक की बनती है, न कि बीमा कंपनी की।

इस पर पीड़ित परिवार ने उच्च न्यायालय का रुख किया। न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई के बाद स्पष्ट किया कि भले ही गाड़ी नाबालिग चला रहा था, लेकिन पीड़ित को मुआवज़ा देने की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की है। कोर्ट ने बीमा कंपनी को तीन महीने के भीतर मुआवज़ा देने का निर्देश दिया है। साथ ही, यह भी कहा है कि कंपनी बाद में यह रकम वाहन मालिक से वसूल कर सकती है।

Read More : Communications Revolution : बस्तर में 300 से अधिक नए सेल फोन टावरों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बदली तस्वीर

यह फैसला उन सभी सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक नजीर बनेगा जिन्हें बीमा कंपनियों द्वारा तकनीकी आधार पर मुआवज़े से वंचित किया जाता रहा है। यह निर्णय दर्शाता है कि कानून का उद्देश्य पीड़ितों को न्याय दिलाना है, और तकनीकी खामियों का लाभ उठाकर बीमा कंपनियाँ अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Surajpur News : घूसखोर बाबू धराया, ACB ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा….

सूरजपुर। Surajpur News : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ...

Salasar Balaji : मनमोहक मंगला आरती : सालासर बालाजी के चरणों में

सलासर (राजस्थान), 21 जुलाई 2025 — Salasar Balaji :...

Related Articles

Popular Categories