Indore News : इंदौर : इंदौर से एक सनसनीखेज़ बयान सामने आया है। मुस्लिम महिला कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने पति की हत्या के आरोप में चर्चा में आई सोनम के खिलाफ बेहद उग्र टिप्पणी की है। पार्षद ने कहा कि “सोनम ने इंदौर का नाम कलंकित कर दिया है। जब भी वो मिलेगी, एक चांटा मारकर पूछूंगी कि तूने ऐसा क्यों किया?”
Indore News : रुबीना ने गुस्से में यहां तक कह दिया कि सोनम को चौराहे पर खड़ा कर पहले 100 कोड़े मारने चाहिए, फिर उसे फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “सोनम ने सिर्फ अपने पति की हत्या नहीं की बल्कि कई रिश्तों की भी हत्या कर दी है। उसकी वजह से अब लोग शादी करने से डरने लगे हैं।”
Indore News : पार्षद का कहना है कि सोनम जैसी महिलाओं को “तालिबानी सजा” ही मिलनी चाहिए। उन्होंने सोनम की तुलना कोयले से करते हुए कहा, “नाम तो सोनम यानी सोना है, लेकिन निकली कोयला, जिसने अपने पति को जला कर राख कर दिया।” रुबीना इकबाल खान का यह बयान अब सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।