Indore News :इंदौर : इंदौर देवास रोड पर अड़तालिस घंटों तक लगे ट्रैफिक जाम और तीन लोगों की मौत के मामले में देवास के वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द अधिकारी ने इंदौर हाईकोर्ट में सड़क पर लग रहे जाम को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है जिस पर अग्रिम सुनवाई सात जुलाई को निश्चित की गई है।
Indore News :गुरुवार दोपहर से इंदौर और देवास के बीच अर्जुन बडौद के बीच लगे ट्रैफिक जाम के चलते इंदौर और देवास शहर के निवासियों के अलावा कई ट्रांसपोर्टर भी अपने वाहनों के साथ फंस गए थे। यह जाम तीन दिनों तक जारी रहा। जहां सोशल मीडिया और समाचारों में खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन जागा और कलेक्टर आशीष सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं सुचारु करने के लिए प्रयास किए।
Indore News :इस बीच क्षेत्र के मंत्री तुलसी सिलावट ने भी मौके का दौरा किया था जिसके बाद प्रशासन ने रूट डायवर्ट करते हुए भोपाल जाने वाले वाहनों को डबल चौकी और ग्वालियर से होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को उज्जैन होकर निकलने के निर्देश दिए थे, इस बीच ट्रैफिक जाम में फंसे दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई जबकि शाजापुर से इंदौर लाए जा रहे एक मरीज की एंबुलेंस के जाम में फंसने के चलते ऑक्सीजन खत्म होने से मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर इंदौर से देवास आने वाले वकील और डॉक्टर्स भी खासे परेशान हुए।
Indore News :जिसे देखते हुए देवास के पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष आनंद अधिकारी ने हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश पटवर्धन और कीर्ति पटवर्धन के साथ मिलकर जनहित याचिका दायर की है, जिसमें अर्जुन बडौद और फिनिक्स सीटा डेल मॉल के पास लगने वाले जाम को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है अधिवक्ताओं का कहना है कि इस पूरे ही मामले में इंदौर कलेक्टर इंदौर संभाग कमिश्नर पुलिस कमिश्नर इंदौर राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण सहित कुल 6 लोगों को पार्टी बनाया गया है और दोनों ही जगह पर त्वरित व्यवस्था करने की बात कही गई है।