Indore News : इंदौर : इंदौर में कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए जिला प्रशासन ने एक निर्णायक कदम उठाया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत निरुद्ध करने का आदेश जारी किया है। यह वही अनवर कादरी हैं जिनका उपनाम डकैत है—अब समझ आया, नाम में ही तो सब कुछ था!
Indore News : अनवर कादरी पर इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इन मामलों में लूट, मारपीट, धमकी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। यानी वे कानून की किताबों में अच्छे खासे पन्ने भर चुके हैं।
Indore News : सिर्फ यही नहीं, बीते महीने उन पर लव जिहाद के एक मामले में फंडिंग का आरोप भी सामने आया था। मामला तूल पकड़ा, एफआईआर हुई और तब से पार्षद साहब ग़ायब-ए-खास हो गए। मगर प्रशासन ने हार नहीं मानी—डीसीपी ने उनकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया है।
Indore News : कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि अनवर कादरी उर्फ डकैत लगातार शांति व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं और उनकी गतिविधियां समाज में भय और असंतोष का वातावरण बना रही हैं। ऐसे में NSA के तहत कार्रवाई जरूरी हो गई थी।
Indore News : अब देखना ये होगा कि डकैत साहब अब भी कानून से आँख-मिचौली खेलते हैं या फिर व्यवस्था उन्हें जल्द ही अपनी “हिफ़ाज़त” में ले लेती है। एक बात तो तय है—इंदौर की फिजा में कानून का डंडा अब और मजबूत गूंज रहा है।