Indore News: इंदौर : इंदौर क्राईम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ 60 लाख रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए आरोपी राजस्थान के झालावाड़ से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर शहरों में सस्ते दामों पर सप्लाय करने वाले थे.
Indore News: दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पूर्व में एमडी ड्रग्स मामले में एक आरोपी आरिफ उज्जैनी द्वारा पूछताछ में बताया गया था जिसकी निशानदेही पर क्राइम ब्रांच द्वारा राजस्थान के झालावाड़ से इंदौर एमडी ड्रग्स लेकर स्टील चौराहे के आगे, रेनबसेरा के सामने वीआईपी रोड इंदौर पहुंचे जहां क्राइम ब्रांच द्वारा फोर व्हीलर वाहन की तलाशी लेने पर 57 ग्राम एमडी ड्रग्स आरोपियों के पास से होना पाई गई।
Indore News: मौके से पुलिस ने चार आरोपी सुधीर चौहान , दिलीप उर्फ दूल्हे सिंह , धर्मेंद्र सिसोदिया और दुले सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के झालावाड़ से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर में सस्ते दामों में बेचने का काम किया करते है बहरहाल पुलिस चारों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है पुलिस द्वारा एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।