Indore News : इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में जन्मदिन के जश्न के दौरान तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
Indore News : वीडियो में साफ देखा गया कि युवक तलवार से केक काट रहे हैं, जो कि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। वीडियो वायरल होते ही जूनी इंदौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तनिष्क बमनानी और वंश रिझवानी नामक युवकों को हिरासत में लिया।
Indore News : एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई आर्म्स एक्ट और अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की गई है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार की है और भविष्य में ऐसा न करने की बात कही है।
Indore News : पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की लापरवाही और सोशल मीडिया पर दिखावा करने के लिए की जाने वाली गैरकानूनी हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।