Indore News : इंदौर : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपियों को लेकर मेघालय पुलिस की टीम आज इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट से शिलांग के लिए रवाना हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को मेघालय ले जाया जा रहा है।
Indore News : इस दौरान, एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एयरपोर्ट पर आरोपियों में से एक, आकाश को एक यात्री ने थप्पड़ मार दिया। यह घटना तब हुई जब पुलिस आरोपियों को लेकर जा रही थी, जिससे एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और आरोपी को आगे ले गई।
Indore News : मेघालय पुलिस के डीएसपी एस.ए. संगमा के नेतृत्व में 12 पुलिस अधिकारियों की एक टीम आरोपियों को लेने के लिए इंदौर पहुंची थी। इस टीम ने इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों को हवाई मार्ग से शिलांग ले जाया गया है, जहां उनसे आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Indore News : राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के इस मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य सुपारी किलर शामिल हैं। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही राजा की हत्या का प्लान बना लिया था, क्योंकि उसे राजा का करीब आना पसंद नहीं था। पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े और सबूत जुटाने के लिए हाल ही में आरोपी विशाल को उसके घर लेकर तलाशी भी ली थी। इस मामले ने इंदौर में सनसनी फैला दी है, और राजा के दोस्तों ने सोनम को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए उसके पोस्टर भी जलाए हैं।