Indore News: इंदौर : इंदौर में सनसनी मचाने वाले आरोपी मोहसिन खान पर एक पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया है। पीड़िता ने कहा कि मोहसिन ने करियर बनाने का झांसा देकर लड़कियों से बार-बार बदतमीजी और छेड़छाड़ की। उसने बताया कि वह डेढ़ महीने तक मोहसिन की शूटिंग अकादमी में काम कर चुकी है, जहां मोहसिन खुद कोई ट्रेनर नहीं था, बल्कि छात्र छात्राओं को खुद ही पढ़ाते थे।
Indore News: पीड़िता ने कहा कि मोहसिन ने लड़कियों को उनके धर्म के बारे में भ्रमित किया और कलावा बांधने पर विरोध जताया। साथ ही कई छात्राओं को नॉनवेज खाना भी मजबूर किया गया। उसने आरोप लगाया कि मोहसिन नाबालिग लड़कियों के साथ भी गलत हरकतें करता था। पीड़िता ने कड़ा कहा, “मोहसिन जैसे दरिंदों को फांसी दी जानी चाहिए, इसके जैसे कई और भी होंगे।” इस खुलासे के बाद इंदौर में सामाजिक स्तर पर गुस्सा और रोष बढ़ गया है। लोग इस मामले में कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं फिर न दोहराई जाएं।
READ MORE: Indore Crime : 75 लाख की चोरी करने वाला नकबजन गिरोह गिरफ्तार, वारदात की कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश