इंदौर। Indore Crime News : एमवाय अस्पताल में कार्यरत एक नर्स की आत्महत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। राजनगर ई सेक्टर में रहने वाली 27 वर्षीय मीनाक्षी ने 16 जून को जहरीला इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली। चंदन नगर पुलिस द्वारा की गई जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मीनाक्षी को शादी का झांसा देने के बाद छोड़ने वाले युवक पंकज केसरे की वजह से उसने यह कदम उठाया।
Indore Crime News : पुलिस के मुताबिक, पंकज पुत्र प्रीतेश केसरे निवासी ठीकरी, बड़वानी के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने बताया कि मीनाक्षी के लिए रिश्ता तलाशते वक्त पंकज से उसकी पहचान हुई थी। इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत शुरू हो गई। सोशल मीडिया चैट और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स से भी दोनों के करीबी संबंध की पुष्टि हुई है।
Indore Crime News
आखिरी कॉल और मैसेज पंकज का ही था। मीनाक्षी ने मौत से पहले पंकज से वीडियो कॉल पर बात भी की थी। पुलिस को मोबाइल और इंस्टाग्राम पर मिले मैसेजों से यह स्पष्ट हुआ कि मीनाक्षी पंकज से गहरा लगाव रखती थी।
जांच में यह भी सामने आया कि मीनाक्षी के साथ संबंधों के बावजूद पंकज किसी और लड़की से शादी करने की तैयारी में था। यह बात मीनाक्षी को मानसिक रूप से तोड़ गई। गहरे डिप्रेशन में जाने के कारण उसने जानलेवा कदम उठा लिया। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। यह मामला न सिर्फ एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि रिश्तों में विश्वासघात के गंभीर परिणामों की ओर भी इशारा करता है।