IND vs ENG: नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए। इस स्कोर तक पहुंचने में तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़े शुभमन गिल ने 147, ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए। हालांकि मजबूत शुरुआत के बावजूद भारतीय पारी 471 रन पर सिमट गई।
IND vs ENG: इस पारी के साथ भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी बार है जब किसी टीम की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए और फिर भी पूरी टीम 500 से कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (2016 में 475 रन), ऑस्ट्रेलिया (1924 में 494 रन) और वेस्टइंडीज (2002 में 497 रन) ऐसा कर चुके हैं।
IND vs ENG: यह पारी विदेशी धरती पर भारत का 2019 में सिडनी में बनाए गए 622/7 (घोषित) के बाद सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड में यह भारत की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी पहली पारी है — 2007 में ओवल टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 664 रन बनाए थे।
IND vs ENG: भारत की ओर से शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। इसका नतीजा यह हुआ कि टीम 500 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सकी।
IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, कप्तान बेन स्टोक्स, विकेटकीपर जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर शामिल हैं।
IND vs ENG: वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड भी मजबूत दिख रहा है, जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल
* पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
* दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
* तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
* चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
* पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)