मालखरौदा (पथरिया)। एक ओर सरकार गरीबों के स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड योजना चला रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ जिम्मेदार लोग ही इस योजना को पलीता लगाने में जुटे हैं। पथरिया विकासखंड के ग्राम कंचनपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से 500 रुपए वसूलने का आरोप लगा है।
इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जनप्रतिनिधि और शिक्षक के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। बहस में शिक्षक द्वारा पैसे मांगने की बात उजागर होती है, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है।
लोगों का कहना है कि अगर ऐसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ही भ्रष्टाचार करेंगे, तो शासन की योजनाएं कैसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगी? ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला दर्शाता है कि सिर्फ योजनाएं बनाना काफी नहीं, उनके ईमानदार क्रियान्वयन के लिए सख्त निगरानी और जवाबदेही जरूरी है।