बरेली, उत्तर प्रदेश। बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला की चीख-पुकार साफ सुनाई दे रही है, लेकिन आरोपी पति पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
घटना के दौरान पड़ोसी बीच-बचाव करते नजर आए और महिला को किसी तरह बचाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना महिलाओं के खिलाफ हो रही घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले ने एक बार फिर समाज में महिला सुरक्षा और संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।