ग्वालियर | Gwalior News : ग्वालियर में मंगलवार को एसपी जनसुनवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पीड़ित महिला ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने आरोप लगाया कि माधवगंज थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने के लिए वह कई बार चक्कर काट चुकी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
Gwalior News : परेशान होकर महिला आज सीधे एसपी ऑफिस पहुंची, जहां उसने जनसुनवाई के दौरान ही फिनायल पी लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे संभाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि महिला की शिकायत की अब पुनः जांच की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।