Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर जिले के घाटीगांव के दोरार गांव इलाके में सोमवार सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्वालियर से सुबह 7:55 पर बीना के लिए रवाना हुई ग्वालियर-बीना पैसेंजर ट्रेन (नंबर 51884) को ग्रामीणों ने जबरन रोक लिया।
Gwalior News : ग्रामीण रेलवे पुलिया के नीचे पानी भर जाने से नाराज थे। उनका आरोप है कि हर बारिश के बाद इस पुलिया के नीचे पानी भर जाता है, जिससे गांव का संपर्क मार्ग कट जाता है और लोग बाहर नहीं निकल पाते। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि बच्चों की स्कूल, लोगों की नौकरी और बीमारों का अस्पताल जाना तक मुश्किल हो जाता है।
Gwalior News : गुस्साए ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक ट्रेन को रोके रखा और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Gwalior News : हालात की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर ट्रेन को रवाना किया गया। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द पुलिया की ऊंचाई बढ़ाकर पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, वरना फिर इसी तरह आंदोलन किया जाएगा।