ग्वालियर। Gwalior News : मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर शर्मनाक प्रकरण सामने आया है। लहार से बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा के साले सुधांशु मोहन द्विवेदी पर ग्वालियर की एक महिला ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में लहार थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Gwalior News : महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर लहार बुलाया। यहां उसे पहले नशीला पदार्थ पिलाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया और पुलिस में शिकायत की बात कही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
सुधांशु मोहन फिलहाल महाराष्ट्र की जेल में बंद है, जहां वह करीब 97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है। अब दुष्कर्म की एफआईआर से उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान लिए जा चुके हैं।
इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। महिला सुरक्षा के सवाल पर सरकार एक बार फिर कठघरे में है। वहीं, भाजपा विधायक अंबरीश ने इस मामले में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। महिला की मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।