Gwalior News : ग्वालियर/भूपेन्द्र भदौरिया : राजा-सोनम रघुवंशी हत्याकांड मामले में ग्वालियर पुलिस ने आरोपी अर्पिता त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद शिलांग पुलिस ने लोकेंद्र तोमर को भी कोर्ट में प्रस्तुत कर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड की मांग की। कोर्ट ने पुलिस की दलीलें सुनने के बाद लोकेंद्र को शिलांग पुलिस के हवाले कर दिया।
Gwalior News : शिलांग पुलिस ने कोर्ट में बताया कि लोकेंद्र का इस हत्याकांड से सीधा संबंध है और उससे कुछ महत्वपूर्ण सामान—एक बैग, पिस्टल और पांच लाख रुपये की बरामदगी के संबंध में पूछताछ की जानी है। पुलिस के अनुसार, ये सभी सामान सोनम रघुवंशी ने लोकेंद्र के इंदौर स्थित फ्लैट में रखा था, लेकिन अब इनका कोई पता नहीं है।
Gwalior News : पुलिस का यह भी कहना है कि सोनम कुछ समय तक लोकेंद्र के फ्लैट में रुकी थी और वहां से जुड़ी कई अहम जानकारियां और दस्तावेज मौजूद थे जिन्हें बाद में नष्ट कर दिया गया। इस मामले में लोकेंद्र एक अहम कड़ी के रूप में सामने आया है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद शिलांग पुलिस लोकेंद्र को पूछताछ के लिए इंदौर होते हुए शिलांग लेकर रवाना हो गई है।
Gwalior News : राशिद खान, थाना प्रभारी मोहना – “लोकेंद्र तोमर से पूछताछ इस केस की गुत्थी सुलझाने में अहम हो सकती है। तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से मिली है, आगे की कार्रवाई शिलांग पुलिस करेगी।