ग्वालियर। Gwalior Crime News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला सिक्योरिटी गार्ड ने अपने ही सीनियर मेल गार्ड पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित बिड़ला हॉस्पिटल परिसर की बताई जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी सीनियर नरेंद्र सिंह गुर्जर लंबे समय से नौकरी से निकालने की धमकी देकर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।
Gwalior Crime News : महिला का आरोप है कि आरोपी ने एक दिन ड्यूटी के बाद उसे बहाने से गेस्ट हाउस बुलाया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे कुछ जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हैं। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।