गुना, मध्यप्रदेश। Guna Madhya Pradesh : आरोन थाना क्षेत्र में बीती रात शिक्षक ब्रह्मदास आहिरवार की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। हत्या के विरोध में लोगों ने आरोन बाइपास पर देर रात चक्काजाम कर दिया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। घटना गेहूंखेड़ा गांव की बताई जा रही है, जहां एक बीघा जमीन के कब्जे को लेकर विवाद था।
Guna Madhya Pradesh : शिक्षक ब्रह्मदास आहिरवार समाज के प्रतिष्ठित, मिलनसार और संपन्न व्यक्ति माने जाते थे। उनकी हत्या से क्षेत्र में आक्रोश है। उनके बेटे सत्यनारायण आहिरवार पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूर्व में शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे यह गंभीर वारदात हुई। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित सोनी रात में ही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आरोपियों पर हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग अब भी न्याय की मांग को लेकर डटे हुए हैं।