Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Digital Surgical Strike : पहले हुक्का पानी बंद और अब भारत ने काटा पाकिस्तान का X कनेक्शन….

नई दिल्ली। Digital Surgical Strike : कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने भारत को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन इस बार जवाब सिर्फ बंदूक या बयान से नहीं आया—बल्कि सीधे डिजिटल मोर्चे से। भारत सरकार ने सोमवार को पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को भारत में एक्सेस से ब्लॉक कर दिया है। यह कदम केवल एक तकनीकी रोक नहीं, बल्कि एक कड़ा संदेश है कि अब भारत हर मोर्चे पर निर्णायक कार्रवाई के मूड में है।

Digital Surgical Strike : डिजिटल रणभूमि पर भारत का पहला प्रहार
जहां पहले आतंकवादी घटनाओं के बाद भारत सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को घेरता था, वहीं अब सोशल मीडिया जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स भी कार्रवाई के केंद्र में आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने इसे ‘डिजिटल स्पेस में जवाबी रणनीति’ करार दिया है, जो यह दिखाता है कि भारत की नीति अब रक्षात्मक नहीं, पूर्णत: आक्रामक है।

आने वाली हैं और भी सख्त डिजिटल कार्रवाइयां
सूत्रों के मुताबिक, सरकार पाकिस्तान से जुड़े कई और डिजिटल संसाधनों पर नजर बनाए हुए है। इसमें यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स शामिल हैं जो भारत विरोधी नैरेटिव फैला रहे हैं। वहीं, सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक स्तर पर भी दबाव बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है।

सिर्फ प्रतिबंध नहीं, वैश्विक मंचों पर बेनकाब करने की तैयारी
भारत अब पाकिस्तान को सिर्फ ब्लॉक नहीं करेगा, बल्कि उसे वैश्विक स्तर पर जवाबदेह भी बनाएगा। सरकार की योजना है कि इस आतंकी हमले को आधार बनाकर FATF, UNSC और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के दोहरे रवैये को उजागर किया जाए।

अगला सवाल—क्या पाकिस्तान बदलेगा?
अब दुनिया की निगाहें पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर हैं। क्या वह अपने आतंकी नेटवर्क्स को लगाम देगा? या फिर भारत के डिजिटल और कूटनीतिक आक्रमण का जवाब उकसावे से देगा?
लेकिन भारत ने यह साफ कर दिया है—अब हर हमला, हर प्रोपेगंडा, हर झूठ को हर मंच पर तोड़ा जाएगा। ये भारत का नया डिजिटल युद्धक्षेत्र है—जहां अब एक भी चाल माफ नहीं होगी।

Indian Government Blocked pakistan x handle for pahalgam attack

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories