dhar News:महेंद्र सिंह ठाकुर/धार । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामीण विकास एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे पंचायत प्रतिनिधियों को नियत और न्याय की भावना से स्वीकार करना होगा। वे धार में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
dhar News:“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का आव्हान
dhar News:मंत्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश नदियों का मायका है, लेकिन जल संकट की आहट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जल संरक्षण हेतु वृक्षारोपण ही सबसे स्थायी उपाय है। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत व्यापक पौधारोपण का आह्वान किया और कहा कि “जो पौधा आप लगाते हैं, उसकी देखभाल आपकी व्यक्तिगत जवाबदेही है।”
dhar News:पंचायत भवनों और सड़कों को मिलेगी मजबूती
dhar News:मंत्री पटेल ने जानकारी दी कि पुराने, जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवनों को तोड़कर 48 लाख और 37 लाख रुपये की लागत से नए भवनों की मंजूरी दी गई है। कोई भी पंचायत अब भवन विहीन नहीं रहेगी। धार जिले में इस वर्ष 81 पंचायत भवन और 85 पुलियों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। साथ ही, चौथे चरण की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अब मजरे-टोले को भी जोड़ा जा सकेगा, जिसके लिए राजस्व ग्राम की शर्त हटा दी गई है।
dhar News: दिव्यांगजनो के लिए मंत्री जी के पास समय नहीं
dhar News:पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिया । मंत्री जी के धार पहुचने पर विभिन्न जगहों पर स्वागत भी किया गया परंतु मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा नेताओ, अधिकारियों के महंगे महंगे गुलदस्ते तो स्वीकार किए गए परंतु सुबह 10 बजे से धूप मे खड़े दिव्यांगजनो का स्वागत करना उन्हें रास नहीं आया जिस पर उन्होंने उन दिव्यांगजनो को छोड़ अपनी गाड़ी से कार्यक्रम के खत्म होते हो निकल गए दिव्यांगजनो हाथो मे पुष्पमाला दिखाते रहे परंतु मंत्री जी को कहा फुर्सत की जमीनी दिव्यांगजनो की पुष्पमाला ग्रहण करे। यह सत्ता का ही नशा हे जो मंत्री जी के सर चड बोल रहा है पुर्व में भी मंत्री जी जनता को भिकारी बोल चुके हैं जिस पर कॉंग्रेस नें उन्हें घेरा था
dhar News: सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, विधायक नीना वर्मा और कालूसिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,नीलेश भारती व चंचल पाटीदार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया तथा जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी सहित बड़ी संख्या में सरपंच व पंच उपस्थित रहे।