धमतरी। Dhamtari Crime : छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में लूट की नीयत से घुसे नकाबपोश बदमाशों ने बरड़िया ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार दोपहर करीब दो नकाबपोश युवक दुकान में घुसे और एयर पिस्टल से फायरिंग शुरूदिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में कर दी।
इस फायरिंग में दुकानदार भंवरलाल बरड़िया की बेटी नेहा बरड़िया घायल हो गईं। बदमाशों ने भंवरलाल पर भी हमला कर दिया, जिससे वे भी चोटिल हो गए। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन प्रतिरोध के चलते वे कामयाब नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और शहर में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
धमतरी पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। घायल पिता-पुत्री का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।