दंतेवाड़ा: कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के तृतीय तल स्थित सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं, व्यवस्थाओं और अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिन कर्मचारियों का जिला स्तर पर स्थानांतरण हुआ है, उन्हें संबंधित विभाग प्रमुख तीन दिवस के भीतर रिलीव करें। इसमें किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दंतेवाड़ा: कलेक्टर ने एलडब्ल्यूई एंट्री के डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोर्टल और ऑफलाइन डेटा में किसी प्रकार का अंतर नहीं होना चाहिए क्योंकि इसकी राज्य और केंद्र स्तर पर निगरानी की जाती है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नोनी योजना, विश्वकर्मा योजना और टीकाकरण संबंधित डाटा एंट्री में तेजी लाने पर बल दिया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वायरल फीवर, डायरिया और मलेरिया की दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करें। साथ ही, पंचायत स्तर पर पेयजल स्रोतों का नियमित क्लोरीनीकरण आवश्यक रूप से किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी आश्रम-छात्रावासों में साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आरबीएसके और आयुष्मान आरोग्य मंदिर की टीम इन संस्थानों में नियमित चिकित्सकीय जांच करेंगी। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि संयुक्त जिला कार्यालय में लोक संपर्क केन्द्र (कॉल सेंटर) को दो दिनों के भीतर प्रारंभ किया जाए, जिससे आमजन स्वास्थ्य और अन्य योजनाओं से जुड़ी जानकारी एक फोन कॉल पर प्राप्त कर सकें। जाति प्रमाण पत्र वितरण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु राजस्व एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। साथ ही, सभी कर्मचारियों को ई-ऑफिस संचालन हेतु ईमेल आईडी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
अन्य दिशा-निर्देश
-
प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट
-
आयुष्मान कार्ड हेतु कैंप लगाकर विशेष अभियान
-
ग्राम छिंदनार में पशु औषधालय निर्माण की समीक्षा
-
ई-श्रम पोर्टल में असंगठित कर्मकारों का पंजीयन
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर दुदावत ने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तत्परता से कार्य करने की अपील की।