दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया। इस बाजार का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा किया गया, जिसमें प्रशिक्षित महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया। इस आयोजन में अगरबत्ती, धूपबत्ती, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, साबुन और हैंडवॉश जैसे घरेलू उपयोगी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिन्हें देखने और खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यह सभी उत्पाद 12 दिवसीय घरेलू अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण के दौरान तैयार किए गए थे, जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामों की महिलाओं ने भाग लिया।
दंतेवाड़ा: प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुगंधित अगरबत्ती, मच्छर अगरबत्ती, धूपबत्ती, साबुन और वॉशिंग पाउडर निर्माण की तकनीकी जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं में उत्साह और आत्मविश्वास साफ देखने को मिला। मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार साहू ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्केटिंग, उत्पाद विक्रय और ब्रांडिंग की जानकारी दी, वहीं संस्थान के डायरेक्टर एम. आर. राजू ने बैंकिंग प्रणाली, लोन प्रक्रिया और व्यवसाय को विस्तार देने के उपायों पर महिलाओं को मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और व्यापक बनाने का आश्वासन दिया। यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बना, जिससे न सिर्फ उनकी आय बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।