राजनांदगांव | Crime News : छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर दो जघन्य हत्याओं ने पूरे राज्य को दहला दिया है। पहली वारदात डोंगरगढ़ में सामने आई, जहां एक दिव्यांग युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दूसरी घटना कोरबा में हुई, जहां शराब के लिए पैसे मांगने पर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
राजनांदगांव के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मृतक की पहचान 28 वर्षीय भीम नेताम के रूप में हुई है, जो एक पैर से दिव्यांग था और गांव की एक किराना दुकान में काम करता था। उसका शव गांव के स्कूल परिसर में मिला, जहां रात में एक विवाह समारोह भी था। सबसे हैरानी की बात यह है कि समारोह में मौजूद सैकड़ों लोगों में से किसी ने भी रातभर शव की ओर ध्यान नहीं दिया। सुबह एक ग्रामीण की नजर पड़ी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
इधर, कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र में हुई दूसरी हत्या ने भी लोगों को झकझोर दिया। आरोपी ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपने साथी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी धोबी राम मंझवार को गिरफ्तार कर लिया।