Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

cricket news : भारत के खिलाफ शतक जड़कर चमके ओली पोप, बोले– टीम से बाहर होने की चर्चाओं को किया नजरअंदाज

cricket news : नई दिल्ली। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और उप कप्तान ओली पोप ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार शतक जमाकर एक बार फिर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोप ने कहा कि उन्होंने पिछली सीरीज की असफलता और टीम में अपनी जगह को लेकर चल रही चर्चाओं पर ध्यान नहीं दिया, जिससे उन्हें वापसी करने में मदद मिली।

cricket news : गौरतलब है कि पिछले साल भारत दौरे पर पोप ने हैदराबाद टेस्ट में 196 रन की बड़ी पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वह लय में नहीं रह सके और बाकी चार टेस्ट में महज 40 रन ही बना पाए थे। इसके बाद उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे थे।

cricket news : हाल ही में पहले टेस्ट में 106 रन की उपयोगी पारी खेलने वाले पोप ने कहा, मैंने कोशिश की है कि इन चर्चाओं का मुझ पर असर न पड़े। मेरा ध्यान अपने खेल को सुधारने और मानसिक रूप से मजबूत बनने पर रहा। मैं जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं, तो मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं।

cricket news : पोप ने बताया कि उन्होंने अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की कोशिश की है ताकि शुरुआती दबाव को झेलते हुए बड़ी पारी की ओर बढ़ सकें। उन्होंने कहा, अब मैं रन बनाने में जल्दबाजी नहीं करता। मेरा ध्यान प्रक्रिया पर होता है और मैं डिफेंस को मजबूत रखने का प्रयास करता हूं।

cricket news : अपनी शतकीय पारी को लेकर पोप ने कहा कि यह उनके लिए एक यादगार और संतोषजनक पारी रही। उन्होंने कहा, *”मैं जिस लय में खेल रहा था, उससे काफी खुश हूं। इस पारी का मैंने सच में आनंद उठाया। ओली पोप की यह पारी इंग्लैंड के लिए न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर अहम साबित हुई, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूती देने वाली रही।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : नया रायपुर की ओर निवेशकों की नई दिशा…

रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : राजधानी में...

Aaj Ka Rashifal : जानें क्या कहते हैं आपके सितारे……

Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025...

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Related Articles

Popular Categories