जांजगीर। Chhattisgarh News : जिले के कोटमोसोनार गांव के जूठही फाटक के पास एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला के साथ मौजूद उसका छह महीने का मासूम बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया। उसके ऊपर से कई ट्रेनें गुजर गईं, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।
Chhattisgarh News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान ग्राम दर्रीतांड निवासी शिवकुमारी नायक (26) के रूप में हुई है। रात को पति मंतराम नायक से खाना खाते समय विवाद होने के बाद वह अपने बेटे को लेकर घर से निकल गई थी। रात करीब 12 बजे मालगाड़ी के चालक ने रेलवे ट्रैक पर महिला और बच्चे को देखा और ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
Chhattisgarh News
अकलतरा पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और देखा कि महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, लेकिन बच्चा जीवित था। उसे तत्काल अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना से पहले पति-पत्नी के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया। बच्चे को अब सुरक्षित उसके पिता को सौंप दिया गया है।