Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Chhattiagrh News : लाखों पेंशनभोगियों को साय सरकार का डिजिटल तोहफा…..

रायपुर, छत्तीसगढ़ : Chhattiagrh News : छत्तीसगढ़ सरकार ने डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर, राज्य के वित्त विभाग और पेंशन संचालनालय ने DigiLocker प्लेटफॉर्म के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ePPO) और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ों की डिजिटल उपलब्धता सुनिश्चित की है। यह पहल राज्य में डिजिटलीकरण संकल्प की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

घर बैठे मिलेंगे दस्तावेज़, खत्म होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

इस नई सुविधा से राज्य के करीब 3.61 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1.50 लाख पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा। अब वे अपने जीपीएफ स्टेटमेंट, अंतिम भुगतान आदेश, पेंशन प्रमाण पत्र, और पेंशन भुगतान आदेश जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को कहीं से भी, कभी भी, सुरक्षित और प्रमाणिक रूप में DigiLocker के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं।

इस पहल से दस्तावेज़ों की फिजिकल प्रतियों पर निर्भरता पूरी तरह खत्म हो जाएगी, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी। यह न केवल उनके समय की बचत करेगा बल्कि सरकारी संसाधनों का भी बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेगा। यह कदम प्रशासन को और अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने में मददगार साबित होगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG NEWS: ग्राम सासाहोली में माता पहुंचनी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

अजय नेताम, तिल्दा नेवरा। ग्राम सासाहोली में गुरुवार को...

Raipur AIIMS : खिलौना बना जानलेवा! पिन निगलने वाले बच्चे की मुश्किल से बची जान…

रायपुर। Raipur AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)...

Related Articles

Popular Categories