CG POLICE TRANSFER : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम द्वारा जारी आदेश के तहत थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के तबादले किए गए हैं।
CG POLICE TRANSFER : राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप का तबादला कबीरधाम किया गया है। वहीं, सुकमा में आईईडी विस्फोट में घायल निरीक्षक सोनल ग्वाला को सुकमा से स्थानांतरित कर बेमेतरा भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह सभी तबादले प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।