रायपुर, 13 जून 2025। CG News : शहर में लंबे समय से सक्रिय संगठित अपराध गिरोह ‘तोमर ब्रदर्स’ के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार कर लिया। शुभ्रा पर कर्जा एक्ट, ब्लैकमेलिंग और संगठित अपराध से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज है।
CG News : पुरानी बस्ती थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुभ्रा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार हैं। पुलिस की कई टीमें दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल ने बताया कि तोमर ब्रदर्स पर पहले से ही कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार को एक मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बार फिर से उनके ठिकानों पर छापेमारी की। इसी दौरान शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार किया गया।
कई राज्यों तक फैला नेटवर्क
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र और रोहित तोमर का नेटवर्क छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र तक फैला है। इनके खिलाफ तीन से अधिक केस कर्जा वसूली, धमकी और ब्लैकमेलिंग से जुड़े हैं।
कब गिरफ्त में आएंगे आरोपी?
फरार आरोपियों की तलाश के लिए सीएसपी राजेश देवांगन के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है, जो लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय प्रतिक्रिया
तोमर गैंग की गिरफ्तारी की खबर के बाद स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।