CG News: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल एक कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन मंच पर ही कार्यक्रम का नाम भूल गए। जब मीडिया ने उनसे आयोजन के बारे में पूछा, तो उन्होंने उल्टा वहां मौजूद लोगों से ही पूछ लिया — “50 साल पहले क्या हुआ था?” यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DLW9_Qhslpt/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=dzB1a3c1Z2N5cmo4
CG News: दरअसल, मामला बेमेतरा के मंडी प्रांगण में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम का है, जहां आपातकाल की 50वीं बरसी को “संविधान काला दिवस” के रूप में मनाया जा रहा था। यही कार्यक्रम था जिसमें मंत्री दयालदास बघेल भी शामिल हुए थे। जब मीडिया कर्मियों ने उनसे आयोजन की जानकारी मांगी, तो वे कार्यक्रम का नाम नहीं बता पाए और पास में खड़े लोगों से ही पूछने लगे। उनकी यह चूक अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। इस कार्यक्रम में साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू और दीपेश साहू भी मौजूद थे। लेकिन मंत्री की भूल ने पूरे आयोजन का फोकस बदल दिया और पार्टी को असहज स्थिति में डाल दिया।