Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG NEWS: हुक्का फ्लेवर की अवैध बिक्री, दो व्यापारी गिरफ्तार, 2.57 लाख का सामान जब्त

CG NEWS: बिलासपुर। शहर में हुक्का फ्लेवर की अवैध बिक्री पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब **2 लाख 57 हजार रुपये** का हुक्का फ्लेवर और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

CG NEWS: पुलिस को अग्रसेन चौक और सीएमडी चौक क्षेत्र में अवैध रूप से हुक्का फ्लेवर बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद **सीएमडी चौक हनुमान मंदिर** के पास दबिश देकर प्रदीप वाधवानी (निवासी पुराना बस स्टैंड) को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके घर में भी हुक्का फ्लेवर रखा हुआ है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी लेकर आंगन में रखे कार्टनों से विभिन्न ब्रांड्स के हुक्का फ्लेवर बरामद किए।

CG NEWS: दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने अग्रसेन चौक स्थित गुप्ता पान सेंटर में छापा मारकर संचालक पवन गुप्ता (निवासी राजकिशोर नगर) को गिरफ्तार किया। वहां से भी हुक्का पीने में उपयोग होने वाली सामग्री और फ्लेवर जब्त किए गए।

CG NEWS: दोनों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories