CG NEWS : रायपुर: सहकारिता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फरसाबहार (जशपुर) में अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि “दोनों केदार की जोड़ी” — मंत्री केदार कश्यप और अपेक्स बैंक के नए प्राधिकृत अधिकारी केदार गुप्ता मिलकर प्रदेश में सहकारिता को हर घर तक पहुंचाएगी।
CG NEWS : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में ‘सहकार से समृद्धि’ की जो परिकल्पना है, उसे प्रदेश में धरातल पर उतारने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि सहकारी गतिविधियों को सशक्त करने के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ मिलकर दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य हो रहा है। हाल ही में प्रदेश के छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत दुधारू गायें वितरित की गई हैं।
CG NEWS : उन्होंने पंचायती राज दिवस से प्रारंभ हुई एक महत्वपूर्ण पहल का उल्लेख करते हुए बताया कि 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं आसानी से सुलभ हो रही हैं। आने वाले एक वर्ष में यह सुविधा प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों तक विस्तार पायेगी।
CG NEWS : कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी सहकारिता आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की चर्चा की। उन्होंने वामनराव लाखे और ठाकुर प्यारेलाल जैसे पुरोधाओं को याद करते हुए कहा कि इन विभूतियों की सोच और कार्यों से ही आज छत्तीसगढ़ में सशक्त सहकारिता प्रणाली की नींव पड़ी है।
CG NEWS : इस मौके पर मजगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड ने सीएसआर पहल के अंतर्गत रायपुर के सत्य साईं हृदय चिकित्सालय को 2.25 करोड़ रुपये की सहायता राशि सौंपी। मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
CG NEWS : सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि को केंद्र में रखकर नीतियां बना रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में 2,739 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 149 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। साथ ही दुग्ध, मत्स्य और लघु वनोपज से जुड़ी समितियों की संख्या बढ़ाकर उन्हें सशक्त किया जा रहा है। अभी तक 711 समितियां कार्यरत हैं और 530 नई अपेक्स समितियों के गठन की प्रक्रिया जारी है।
CG NEWS : नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी केदारनाथ गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि वे सहकारिता को मजबूती देने के लिए मासिक कार्य योजना और वार्षिक समीक्षा की व्यवस्था लागू करेंगे, जिससे सहकारिता हर वर्ष एक नई ऊंचाई छुएगी।