CG News : जांजगीर-चांपा ज़िले में पदस्थ जिला पंचायत के सहायक संचालक को गंभीर आरोपों के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिग्विजय दास महंत, जो मूलतः कटघोरा (कोरबा) निवासी है, पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
CG News : पीड़िता ने जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताकर मोबाइल के माध्यम से जान-पहचान बढ़ाई और शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शोषण करता रहा। जब युवती ने उससे दूरी बनानी चाही तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक रूप से बुरी तरह परेशान हो गई।
CG News : शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
CG News : आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले ने सरकारी पदों पर बैठे कुछ अधिकारियों की नैतिक ज़िम्मेदारी और आचरण पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।