Monday, July 21, 2025
27.8 C
Raipur

CG Crime News : मां ने 8 साल की बच्ची संग की खुदकुशी, घर में मिली अधजली लाशें….

दुर्ग। CG Crime News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नंदनी थाना क्षेत्र के बीएसपी टाउनशिप इलाके में एक घर से मां और उसकी मासूम बेटी की अधजली लाशें मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने घरेलू विवाद से तंग आकर अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया।

 CG Crime News : मृतका की पहचान जागेश्वरी साहू के रूप में हुई है, जो टाउनशिप स्थित अपने बीएसपी से रिटायर्ड पिता के घर में रह रही थी। बताया गया कि जागेश्वरी का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था और दोनों के बीच तलाक का केस धमतरी जिला न्यायालय में लंबित था। मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह के चलते जागेश्वरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

रविवार को जब घर से धुआं उठता देखा गया, तब पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नंदनी थाना पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो अंदर का मंजर बेहद भयावह था। कमरे के अंदर जागेश्वरी और उसकी बेटी दिव्यांशी की अधजली लाशें पड़ी थीं।

CG Crime News

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या इस आत्मदाह के पीछे कोई और कारण या दबाव था।

यह घटना न सिर्फ एक मां की बेबसी को उजागर करती है, बल्कि समाज और परिवार में संवादहीनता की खतरनाक परिणति का भी उदाहरण बन गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि कोई मां अपनी मासूम बच्ची के साथ ऐसा भयावह कदम कैसे उठा सकती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….

Aaj Ka Rashifal मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए...

Related Articles

Popular Categories