फ्रांस–Cannes 2025 : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने Cannes Film Festival 2025 के अंतिम दिन रेड कारपेट पर भारतीय साड़ी में कदम रखकर न केवल दिल जीते बल्कि एक खास पहचान भी बना ली। जहां बाकी सितारे वेस्टर्न गाउन और ड्रेस में दिखे, वहीं आलिया ने जालीदार साड़ी पहन कर भारतीय परिधान की खूबसूरती को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया।
Cannes 2025 : इस साड़ी की खास बात थी उसका हस्तशिल्प डिजाइन और इको-फ्रेंडली फैब्रिक, जिसे भारत के मशहूर डिज़ाइनर ने खास तौर पर इस मौके के लिए तैयार किया था। आलिया ने इसे मिनिमल ज्वेलरी, न्यूड मेकअप और क्लासिक बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया, जिससे उनका लुक बेहद शालीन और ग्लैमरस दोनों नजर आया।
इस लुक के जरिए आलिया ने न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट दिया बल्कि भारतीय विरासत और आधुनिकता के समन्वय को ग्लोबल लेवल पर मजबूती से पेश किया। इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैशन क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक सभी “Cannes Queen Alia” कहकर तारीफों की बौछार कर रहे हैं।
यह साड़ी केवल एक फैशन चॉइस नहीं, बल्कि भारतीय नारीत्व और गौरव की प्रतीक बन गई है – और शायद इसीलिए कहा जा रहा है कि इस साल के Cannes रेड कारपेट की सबसे खास झलक आलिया भट्ट की साड़ी ही रही।