Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Burhanpur News :बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में कुंडी भंडारा स्थित सतपुड़ा की पहाड़ियों पर किया बीजारोपण

Burhanpur News :बुरहानपुर : विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बुरहानपुर में सतपुड़ा पर्वत की तलहटी में स्थित कुंडी भंडारा को सदानीरा बनाए रखने हेतु जल संरक्षण और वनीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाकर वनों से आच्छादित करने के लिए ‘‘बीजारोपण से जल संरक्षण‘‘ अभियान का शुभारंभ हुआ।

 

Burhanpur News :विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बुरहानपुर में सतपुड़ा पर्वत की तलहटी में स्थित कुंडी भंडारा को सदानीरा बनाए रखने हेतु जल संरक्षण और वनीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाकर वनों से आच्छादित करने के लिए ‘‘बीजारोपण से जल संरक्षण‘‘ अभियान का शुभारंभ किया, इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों, पर्यावरण प्रेेेमी, महिलाआंे सहित प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने वृहद स्तर पर पौधारोपण के साथ-साथ बीजारोपण किया।

 

Burhanpur News :इस अवसर पर अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर की पहचान और विश्व धरोहर कुंडी भंडारा का गिरता जलस्तर सदैव हमारी चिंता का विषय रहा हैं,विगत देढ़ दशक से इसके संरक्षण और जल स्तर वृद्धि हेतु वृक्षारोपण की योजना और क्रियान्वयन का कार्य चल रहा है। इस सतपुड़ा की इन पहाडि़यों को हरा-भरा बनाए रखने समाज की जिम्मेदारी है। जिसके चलते एक दशक पूर्व यहां पर्वत की उंचाई पर सीड बॉल फेंककर बीजारोपण फिर विगत वर्षांे में दो बार वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करके क्षेत्र में हरियाली लाने का सतत प्रयास किया जा रहा है।

 

Burhanpur News :इसी श्रृंखला में अबकी बार वन विभाग और नगर निगम के माध्यम से पिछली खंती की हल्की खुदाई करके आज हम सबने मिलकर कुंडी भंडारा को जल प्रदान करने वाली पहाड़ी पर स्थानीय प्रजातियों के बीज रोपित किए है,इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला वनमंडलाधिकारी विद्याभूषणसिंह, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, एसडीओ अजय सागर, रेंजर लक्ष्या सोलंकी, सहित अन्य पर्यावरणप्रेमी मौजूद रहे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories