Burhanpur News : बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज फर्जी FIR के विरोध में बुरहानपुर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। सोमवार को जिला कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर लोकतंत्र कुचलने और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
Burhanpur News : कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अशोकनगर जिले के मूडरा बरवाह गांव में 10 जून को दलित युवकों गजराज लोधी और रघुराज लोधी के साथ सरपंच पति और उसके साथियों द्वारा अमानवीय अत्याचार किया गया था। पीड़ितों ने 25 जून को जीतू पटवारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर पटवारी ने कलेक्टर से बात कर 8 दिन में कार्रवाई की मांग रखी।
Burhanpur News : कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इसी बात से बौखलाई भाजपा सरकार ने जीतू पटवारी पर फर्जी FIR दर्ज कराई। यह लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रभारी ग्यारसीलाल विधायक, अजय रघुवंशी, हेमंत पाटिल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ऐसे तानाशाही रवैये के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी और प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।