रायपुर : Breaking News : देशभर में सुरक्षा खतरे बढ़ने के बाद, विशेषकर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमलों के संदर्भ में, रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती ड्रोन हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत रायपुर सहित सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एयरपोर्ट परिसर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और राज्य पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा, ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स भी सक्रिय कर दी गई हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। साथ ही, चेक-इन प्रक्रिया उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी, ताकि सुरक्षा जांच में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए।