सरगुजा। Breaking News : नेशनल हाईवे-43 पर आज बड़ा हादसा हो गया। लमगांव पुल के पास एक डीजल टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। चंद सेकंड में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि लपटें कई किलोमीटर दूर तक साफ दिखाई देने लगीं।
Breaking News : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग 10 बजे हुआ। टैंकर सड़क पर अचानक असंतुलित हुआ और पलटते ही उसमें धमाके के साथ आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा टैंकर जलकर राख हो गया। आग की भयावहता देखकर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पर्यावरणीय नुकसान और ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में टैंकर के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है।