बिलासपुर। जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक के नशे में स्कूल आने और अभद्र व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला तब सामने आया जब शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और बच्चों व महिला शिक्षकों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठ गया।
स्थानीय लोगों और छात्रों के अनुसार, शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। 14 अक्टूबर को हुई घटना में शिक्षक पहले अन्य शिक्षकों से अभद्रता करता दिखा और फिर महिला शिक्षकों एवं बच्चों के सामने शर्मनाक हरकत की।
वीडियो में शिक्षक इतने नशे में दिखाई दे रहे हैं कि बोलने में भी असमर्थ हैं। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच का भरोसा दिया है और कहा कि दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE : Tikamgarh News : मंदिर में चोरी का पर्दाफाश: चार आरोपी गिरफ्तार, पीतल के घंटे, चांदी का मुकुट और नकदी बरामद
यह घटना स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश का कारण बनी है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पर कार्रवाई की दबाव भी बढ़ गया है।








