Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Bilaspur Latest News : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत : 10 दिन से ठप पड़ी थी बाइक एम्बुलेंस सेवा…

बिलासपुर, 11 जून 2025 Bilaspur Latest News : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की बदहाल व्यवस्था और सिस्टम की अनदेखी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में बीते 10 दिनों से बाइक एम्बुलेंस सेवा ठप होने का खामियाजा एक परिवार को अपने नवजात शिशु को खोकर भुगतना पड़ा। समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण बहरीझिरिया गाँव की एक महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया, जिसकी तुरंत मौत हो गई।
Bilaspur Latest News : जब बहरीझिरिया गाँव की शांतन बाई को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गाँव के लोगों ने तुरंत मदद के लिए कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला से संपर्क किया। शुक्ला ने फौरन केंदा स्वास्थ्य केंद्र से बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा, लेकिन उन्हें बताया गया कि एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर हैं और सेवा पूरी तरह बंद है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, संदीप शुक्ला ने प्रभारी सीएमएचओ सुरेश तिवारी को सूचित किया। सीएमएचओ और केंदा प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद, रात करीब 12 बजे एक 102 एम्बुलेंस को बहरीझिरिया गाँव भेजा गया। हालाँकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला के गर्भ में नवजात शिशु आधा फंसा हुआ था और बाहर नहीं निकल पा रहा था। इसी गंभीर हालत में महिला को 102 एम्बुलेंस से केंदा अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 10 दिनों से बाइक एम्बुलेंस सेवा का ठप रहना और समय पर मदद न मिलने के कारण एक नवजात की जान जाना, सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। इस दुखद घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है और वे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories