Bilaspur: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सिलपहरी रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bilaspur: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विजय सिंह की कार तेज रफ्तार में चल रही थी, जो सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। विजय सिंह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे और रेलवे क्षेत्र में सक्रिय नेतृत्व कर रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।