Bilaspur Accident: न्यायधानी बिलासपुर में एक और दर्दनाक सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा सकरी थाना क्षेत्र के भरनी इलाके के पास शुक्रवार शाम को हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक बाइक पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
Bilaspur Accident: हादसे की सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, मालवाहक वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।