बीजापुर। Bijapur Breaking : छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहा सुरक्षाबलों का विशेष ऑपरेशन आज 14वें दिन भी पूरे ज़ोर पर जारी है। इस अभियान में नक्सली दबाव में जरूर हैं, लेकिन गuerilla रणनीति के तहत लगातार हमलों की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एक IED विस्फोट में छत्तीसगढ़ STF के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, यह धमाका नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED ट्रैप का हिस्सा था। विस्फोट के दौरान दोनों जवान गश्त पर थे और जंगल क्षेत्र में पहले से प्लांट किए गए विस्फोटक की चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत कैंप लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हेलीकॉप्टर से बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
लगातार ऑपरेशन, बढ़ता खतरा
इस ऑपरेशन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह साफ है कि बीजापुर से सटे इलाकों में नक्सली गतिविधियां रोकने के लिए यह अभियान निर्णायक मोड़ पर है। पिछले कुछ दिनों में IED विस्फोट और घात लगाकर किए गए हमलों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली बैकफुट पर हैं लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है।
चुनौतीपूर्ण भू-भाग, खतरे से भरे रास्ते
बीजापुर और आसपास के घने जंगलों में सुरक्षाबलों के लिए अभियान चलाना बेहद जोखिम भरा है। IED, बम ट्रैप और छिपे हमले इन अभियानों को और भी जटिल बनाते हैं।