जबलपुर। Big Crime News : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष लिविश पटेल पर मंडला की एक युवती ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। 15 जनवरी को जब वह मंडला से जबलपुर पहुंची, तो लिविश पटेल उसे बस स्टॉप से सीधे यादव कॉलोनी स्थित होटल सुकून ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
दुष्कर्म के बाद आरोपी ने युवती से बात करना बंद कर दिया, जिससे आहत होकर पीड़िता ने मंडला थाने में जीरो पर एफआईआर दर्ज कराई। यह केस अब जबलपुर के लार्डगंज थाना स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और होटल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस मामले में आरोपी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक उसके राजनीतिक संबंधों की पुष्टि नहीं की है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।