भोपाल। Bhopal News : राजधानी में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में जा रही कांस्टेबल की कार पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान पुलिस मुख्यालय में तैनात आरक्षक के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है कि यह महज हादसा था या इसके पीछे कोई और वजह थी। आरक्षक की असमय मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।