भोपाल | Bhopal News : मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं के बाद त्वरित और बेहतर इलाज के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब हादसों में घायल लोगों को 7 दिन तक डेढ़ लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार मिलेगा। यदि 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो, तो निजी एंबुलेंस की भी मदद ली जा सकेगी।
राज्य सरकार ने हाईवे के आसपास के अस्पतालों को इस योजना के लिए चिह्नित करने का निर्णय लिया है, ताकि घायलों को समय पर इलाज मिल सके। साथ ही सरकारी के साथ-साथ निजी एंबुलेंसों को भी नेटवर्क में जोड़ा जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य यह है कि घायल को जल्द से जल्द उचित चिकित्सा सुविधा युक्त अस्पताल में पहुंचाया जाए, जिससे जान बचाई जा सके।