भोपाल। Bhopal News : कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यह कार्रवाई की गई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी की अनुशंसा पर यह नोटिस भेजा गया। कांग्रेस महासचिव तारीक अनवर ने कहा कि लक्ष्मण सिंह का बयान पार्टी की छवि और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाला है। लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को आतंकवादियों से जुड़ा बताया था और राहुल गांधी–रॉबर्ट वाड्रा को पहलगाम मामले में बयान देने से पहले सोचने की नसीहत दी थी। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी किया है।

Bhopal News : राहुल गांधी पर टिप्पणी दिग्गी के भाई को पड़ा भारी, कांग्रेस ने भेजा नोटिस….

Popular Categories