भोपाल, 11 जून 2025 – Bhopal News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में ‘विश्व गुरु की ओर बढ़ते कदम… मोदीज भारत @2047’ नामक संदर्भ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा और 2047 तक ‘विश्व गुरु’ बनने की परिकल्पना पर केंद्रित है।
Bhopal News : पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित पुस्तक के संकलनकर्ता ऊनमीत सिंह नारंग भी उपस्थित थे।
यह संदर्भ पुस्तक भारत के भविष्य के दृष्टिकोण और विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति को रेखांकित करती है, जिसका लक्ष्य देश को आज़ादी के 100वें वर्ष तक एक विकसित और अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह भारत के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाती है।