भोपाल। Bhopal News : मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियां डीजल में मिलावट के कारण रास्ते में ही बंद हो गईं। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कुणाल चौधरी ने कहा कि “अब तो मुख्यमंत्री को भी चूना लग गया, गाड़ियों को धक्का मारकर हटाना पड़ा।”
Bhopal News : घटना रतलाम जिले के डोसीगांव स्थित एक पेट्रोल पंप की है, जहां सीएम दौरे से पहले काफिले की गाड़ियों में डीजल भरवाया गया था। लेकिन डीजल में पानी की मिलावट इतनी ज्यादा थी कि एक-एक कर गाड़ियां ठप होती गईं। हालात ऐसे बन गए कि मुख्यमंत्री के लिए नई गाड़ियां मंगवानी पड़ीं, और मिलावटी डीजल देने वाले पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
Bhopal News :
कुणाल चौधरी ने कहा, “जब मुख्यमंत्री की गाड़ियों में मिलावटी डीजल डाला जा सकता है, तो आम जनता की हालत क्या होगी? भाजपा के ठेकेदार जनता का पैसा लूट रहे हैं। पेट्रोल पंप से लेकर भर्ती तक भ्रष्टाचार फैला है। टैक्स पर टैक्स लगाकर आम आदमी की जेब काटी जा रही है।”
कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में मिलावटी ईंधन से लेकर फर्जी भर्ती तक हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है, और अब खुद सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग भी इससे अछूते नहीं रहे। इस पूरे घटनाक्रम ने सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।